संयोजन अभिक्रिया (चूने की रासायनिक अभिक्रियाएँ) | Combination Reaction (Chemical Reaction of Lime)
संयोजन अभिक्रिया (Combination Reaction)
जब दो या दो से अधिक तत्व या यौगिक आपस में संयोग करके एकल उत्पाद का निर्माण करते हैं, तो ऐसी रासायनिक अभिक्रिया को संयोजन अभिक्रिया कहते हैं। सरल शब्दों में कहें तो जब दो या दो से अधिक अभिकारक मिलकर केवल एक उत्पाद का निर्माण करते हैं, तो वह संयोजन अभिक्रिया कहलाती है।
When two or more elements or compounds combine to form a single product, then such a chemical reaction is called a combination reaction. Simply put, when two or more reactants combine to form only one product, it is called a combination reaction.
रसायन विज्ञान के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of Chemistry.)
रासायनिक समीकरण कैसे लिखा जाता है? | How Is A Chemical Equation Written?
संयोजन अभिक्रिया के प्रमुख उदाहरण निम्नलिखित हैं―
The following are the main examples of a combination reaction―
1. कोयले का दहन (Combustion of Coal)
C(s) + O2(g) → CO2(g)
C(s) + O2(g) → CO2(g)
2. हाइड्रोजन और ऑक्सीजन की अभिक्रिया के द्वारा जल का निर्माण (Formation of water by the reaction of hydrogen and oxygen)
4H2(g) + O2(g) → 2H2O(l)
4H2(g) + O2(g) → 2H2O(l)
रसायन विज्ञान के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of Chemistry.)
द्रव्यमान संरक्षण का नियम | Law Of Conservation Of Mass
3. चूने की रासायनिक अभिक्रियाएँ (Chemical Reactions of Lime)
इस रासायनिक अभिक्रिया से संबंधित महत्वपूर्ण रासायनिक पदार्थ निम्नलिखित हैं–
CaO = कैल्शियम ऑक्साइड (बिना बुझा हुआ चूना)
Ca(OH)2 = कैल्शियम हाइड्रोक्साइड (बुझा हुआ चूना)
CaCO3 = कैल्शियम कार्बोनेट (चूना पत्थर तथा संगमरमर)
CO2 = कार्बन डाइऑक्साइड
H2O = जल
The following are the important chemical substances related to this chemical reaction–
CaO = calcium oxide
Ca(OH)2 = calcium hydroxide (slaked lime)
CaCO3 = calcium carbonate (limestone and marble)
CO2 = carbon dioxide
H2O = water
इस रासायनिक अभिक्रिया में कैल्शियम ऑक्साइड जल के साथ तीव्रता से अभिक्रिया करता है। इसके फलस्वरूप कैल्शियम हाइड्रोक्साइड का निर्माण होता है तथा अधिक मात्रा में ऊष्मा उत्पन्न होती है। इस अभिक्रिया में कैल्शियम ऑक्साइड और जल मिलकर एकल उत्पाद कैल्शियम हाइड्रोक्साइड का निर्माण करते हैं। अतः यह एक संयोजन अभिक्रिया है। इस रासायनिक अभिक्रिया को रासायनिक सूत्रों के माध्यम से इस प्रकार प्रदर्शित किया जा सकता है–
CaO(s) + H2O(l) → Ca(OH)2(aq)
In this chemical reaction calcium oxide reacts rapidly with water. As a result, calcium hydroxide is formed and a large amount of heat is generated. In this reaction calcium oxide and water combine to form the single product calcium hydroxide. Hence it is a combination reaction. This chemical reaction can be represented with the help of chemical formulas as–
CaO(s) + H2O(l) → Ca(OH)2(aq)
रसायन विज्ञान के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of Chemistry.)
रासायनिक समीकरण कैसे संतुलित किये जाते हैं? | How Are Chemical Equations Balanced?
इस अभिक्रिया में निर्मित बुझे हुए चूने के विलियन का प्रयोग दीवारों की सफेदी करने हेतु किया जाता है। सफेदी करने के पश्चात् बुझा हुआ चूना (कैल्शियम हाइड्रोक्साइड) वायु में उपस्थित कार्बन डाइऑक्साइड के साथ धीमी गति से अभिक्रिया करता है। इसके फलस्वरूप दीवारों पर कैल्शियम कार्बोनेट की एक पतली परत बन जाती है। दीवारों पर सफेदी करने के लगभग दो-तीन दिन पश्चात् कैल्शियम कार्बोनेट का निर्माण होता है। इससे दीवारों पर चमक आ जाती है। एक रासायनिक अभिक्रिया को रासायनिक सूत्रों के माध्यम से इस प्रकार प्रदर्शित किया जा सकता है–
Ca(OH)2(aq) + CO2(g) → CaCO3(s) + H2O(l)
Slaked lime solution produced in this reaction is used to whiten the walls. After whitewashing, slaked lime (calcium hydroxide) reacts slowly with the carbon dioxide present in the air. This results in the formation of a thin layer of calcium carbonate on the walls. About two-three days after whitewashing the walls, calcium carbonate is formed. This adds shine to the walls. A chemical reaction can be represented by means of chemical formulas as–
Ca(OH)2(aq) + CO2(g) → CaCO3(s) + H2O(l)
रसायन विज्ञान के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of Chemistry.)
रासायनिक अभिक्रिया में सीमांत अभिकर्मक क्या होते हैं?
टीप– किसी रासायनिक अभिक्रिया के समय किसी एक तत्व का परमाणु दूसरे तत्व के परमाणु में परिवर्तित नहीं होता। न तो कोई परमाणु मिश्रण से बाहर जाता है और न ही बाहर से मिश्रण में आता है। किसी रासायनिक अभिक्रिया में परमाणुओं के आपसी आबंध के टूटने तथा जुड़ने से नए पदार्थों का निर्माण होता है।
Tip– During a chemical reaction, an atom of one element does not change into an atom of another element. Neither an atom goes out of the mixture nor does it come into the mixture from outside. In a chemical reaction, new substances are formed by the breaking and joining of bonds between atoms.
समसामयिकी के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of Current Affairs.)
उभरती अर्थव्यवस्थाओं का मंच― ब्रिक्स (ब्राजील, रुस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) | Emerging Economies Forum― BRICS (Brazil, Russia, India, China And South Africa)
आशा है, उपरोक्त जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी।
धन्यवाद।
R F Temre
rfcompetition.com
I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
pragyaab.com
Comments