भारत एवं विश्व के देशों के आकार व स्थिति | Size and Position of India and Countries of the World
हमारा भारतवर्ष संपूर्ण विश्व की प्राचीनतम संस्कृतियों में से एक है। भारत एक विशाल देश है। पिछले पचास सालों में भारत ने कृषि, उद्योग, तकनीकी आदि क्षेत्रों में सर्वांगीण विकास किया है। इसके साथ ही भारत की सामाजिक-आर्थिक रूप से बहुमुखी उन्नति हुई है। विश्व इतिहास में भारत का महत्वपूर्ण स्थान रहा है।
Our India is one of the oldest cultures in the whole world. India is a vast country. In the last fifty years, India has made all round development in the fields of agriculture, industry, technology etc. Along with this, India's socio-economically multifaceted progress has taken place. India has an important place in world history.
सामान्य ज्ञान के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of General Knowledge.)
पौधे और राइज़ बैक्टीरिया | Plants And Rihz Bacteria
भारत की स्थिति (India's position)
भारत पृथ्वी के उत्तरी गोलार्ध में अवस्थित है। यह एशिया महाद्वीप में स्थित है। इसका मुख्य भू-भाग 8°4' उत्तर अक्षांश से 37°6' उत्तर अक्षांश एवं 68°7' पूर्व देशांतर से 97°25' पूर्व देशांतर तक है। भारत के मुख्य भू-भाग के दक्षिण-पूर्व में, 'अंडमान निकोबार द्वीप समूह' स्थित है। इस द्वीप पर भारत का ही अधिकार है। यह बंगाल की खाड़ी में अवस्थित है। इसके साथ ही भारत के दक्षिण-पश्चिम में 'लक्षद्वीप समूह' स्थित है। इस द्वीप पर भी भारत का अधिकार है। यह अरब सागर में स्थित है। 'कर्क रेखा' भारत से 23°30' उत्तर अक्षांश से होकर गुजरती है। यह देश को लगभग दो बराबर भागों में बाँटती है। यह भारत के आठ राज्यों से होकर गुजरती है। भारत का सबसे दक्षिणी बिंदु 'इंदिरा बिन्दु' है। यह अंडमान निकोबार द्वीप समूह के अंतिम छोर पर स्थित है। सन् 2004 में आयी सुनामी लहरों के कारण यह जलमग्न हो चुका है।
India is located in the northern hemisphere of the earth. It is located in the continent of Asia. Its main land is from 8°4' North latitude to 37°6' North latitude and 68°7' East longitude to 97°25' East longitude. To the south-east of the mainland of India, 'Andaman and Nicobar Islands' is located. India has the right over this island. It is located in the Bay of Bengal. Along with this 'Lakshadweep group' is located in the south-west of India. India also has rights over this island. It is located in the Arabian Sea. 'The Tropic of Cancer' passes through India at 23°30' north latitude. It divides the country into almost two equal parts. It passes through eight states of India. The southernmost point of India is 'Indira Point'. It is located at the extreme end of the Andaman and Nicobar Islands. It has been submerged due to the 2004 tsunami waves.
सामान्य ज्ञान के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of General Knowledge.)
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यू.एच.ओ.) | World Health Organization (WHO)
भारत का आकार (Size of India)
भारत का कुल क्षेत्रफल 32,87,2,63 वर्ग किलोमीटर (32.8 लाख वर्ग किलोमीटर) है। भारत का कुल भौगोलिक क्षेत्रफल विश्व के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल का 2.4 प्रतिशत है। भारत विश्व का सातवाँ बड़ा देश है। भारत के उत्तर-पश्चिम, उत्तर एवं उत्तर-पूर्वी सीमा पर नवीनतम वलित पर्वत है। इसके साथ ही दक्षिण का भू-भाग उत्तर में अधिक चौड़ा है और 22° उत्तर अक्षांश से हिंद महासागर की ओर संकरा होता गया है। भारत के पश्चिम में अरब सागर एवं पूर्व में बंगाल की खाड़ी अवस्थित है। भारत की स्थल सीमा रेखा की कुल लंबाई लगभग 15,200 किलोमीटर है। इसके साथ ही समुद्री तटरेखा 7,516.6 किलोमीटर है। इसमें अंडमान निकोबार द्वीप समूह एवं लक्षद्वीप समूह की तट रेखाओं को भी सम्मिलित किया गया है।
The total area of India is 32,87,2,63 square kilometers (32.8 lakh square kilometers). The total geographical area of India is 2.4 percent of the total geographical area of the world. India is the seventh largest country in the world. The latest fold mountain is on the north-west, north and north-east border of India. Simultaneously, the land in the south is wider in the north and has become narrower towards the Indian Ocean from 22° north latitude. The Arabian Sea is situated in the west of India and the Bay of Bengal in the east. The total length of India's land boundary line is about 15,200 km. Along with this, the sea coastline is 7,516.6 km. It also includes the coastlines of Andaman and Nicobar Islands and Lakshadweep group.
समसामयिकी के इन 👇 प्रकरणों के बारे में भी पढ़ें। (Also read about these 👇 episodes of current affairs.)
टाइम― दुनिया के 100 प्रभावशाली लोगों की वार्षिक अमेरिकी पत्रिका | TIME― The Annual American Magazine Of The World's 100 Most Influential
भारत के अक्षांश और देशांतर का विस्तार लगभग 30° है, किंतु फिर भी पूर्व-पश्चिम का विस्तार उत्तर-दक्षिण के विस्तार की अपेक्षा कम प्रतीत होता है। 82°30' पूर्व देशांतर रेखा को भारत की मानक याम्योत्तर रेखा माना गया है। यह रेखा भारत के उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से होकर गुजरती है। गुजरात से अरुणाचल प्रदेश के स्थानीय समय में दो घंटे का अंतर है। अक्षांश का प्रभाव दक्षिण से उत्तर की ओर, दिन और रात की अवधि पर पड़ता है।
The extent of latitude and longitude of India is about 30°, but still the extent of east-west appears to be less than that of north-south. 82°30' East longitude line is considered as the standard meridian of India. This line passes through Mirzapur in Uttar Pradesh, India. There is a difference of two hours in the local time of Gujarat to Arunachal Pradesh. Latitude affects the duration of day and night, from south to north.
समसामयिकी के इन 👇 प्रकरणों के बारे में भी पढ़ें। (Also read about these 👇 episodes of current affairs.)
त्रिपक्षीय गठबंधन 'ऑकस'― अमेरिका, ब्रिटेन और आस्ट्रेलिया | Tripartite Alliance 'AUKUS'― US, UK And Australia
विश्व के सबसे बड़े देश (World's Largest Countries)
भौगोलिक क्षेत्रफल के आधार पर विश्व के सात सबसे बड़े देश निम्नलिखित हैं–
1. रूस– भौगोलिक क्षेत्रफल के आधार पर यह विश्व का सबसे बड़ा देश है। इसका कुल क्षेत्रफल 170.7 लाख वर्ग किलोमीटर है।
2. कनाडा– क्षेत्रफल के आधार पर यह विश्व का दूसरा सबसे बड़ा देश है। इसका कुल क्षेत्रफल 99.7 लाख वर्ग किलोमीटर है।
3. संयुक्त राज्य अमेरिका– भौगोलिक क्षेत्रफल के आधार पर यह विश्व का तीसरा बड़ा देश है। इसका कुल क्षेत्रफल 98.0 लाख वर्ग किलोमीटर है।
4. चीन– क्षेत्रफल के आधार पर यह विश्व का चौथा बड़ा देश है। इसका कुल क्षेत्रफल 95.9 लाख वर्ग किलोमीटर है।
5. ब्राजील– क्षेत्रफल के आधार पर यह विश्व का पाँचवाँ बड़ा देश है। इसका कुल भौगोलिक क्षेत्रफल 85.4 लाख वर्ग किलोमीटर है।
6. ऑस्ट्रेलिया– क्षेत्रफल के आधार पर यह विश्व का छटवाँ बड़ा देश है। इसका कुल क्षेत्रफल 76.8 लाख वर्ग किलोमीटर है।
7. भारत– भौगोलिक क्षेत्रफल के आधार पर यह विश्व का सातवाँ बड़ा देश है। इसका कुल क्षेत्रफल 32.8 लाख वर्ग किलोमीटर है।
The following are the seven largest countries of the world on the basis of geographical area–
1. Russia– It is the largest country in the world on the basis of geographical area. Its total area is 170.7 lakh square kilometers.
2. Canada– It is the second largest country in the world by area. Its total area is 99.7 lakh square kilometers.
3. United States of America– It is the third largest country in the world on the basis of geographical area. Its total area is 98.0 lakh square kilometer.
4. China– It is the fourth largest country in the world by area. Its total area is 95.9 lakh square kilometers.
5. Brazil– It is the fifth largest country in the world by area. Its total geographical area is 85.4 lakh square kilometers.
6. Australia– It is the sixth largest country in the world on the basis of area. Its total area is 76.8 lakh square kilometers.
7. India– It is the seventh largest country in the world on the basis of geographical area. Its total area is 32.8 lakh square kilometers.
समसामयिकी के इन 👇 प्रकरणों के बारे में भी पढ़ें। (Also read about these 👇 episodes of current affairs.)
उभरती अर्थव्यवस्थाओं का मंच― ब्रिक्स (ब्राजील, रुस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) | Emerging Economies Forum― BRICS (Brazil, Russia, India, China And South Africa)
आशा है, उपरोक्त जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी।
धन्यवाद।
R F Temre
rfcompetition.com
I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
pragyaab.com
Comments