An effort to spread Information about acadamics

Blog / Content Details

विषयवस्तु विवरण



देखो मालिन, मुझे न तोड़ो– शिवमंगल सिंह 'सुमन'

"देखो मालिन, मुझे न तोड़ो"

हम तुम बहुत पुराने साथी
जगती के मधुबन में
दोनों तन-मन से कोमल हैं,
फूल रहे गृह, बन में
हम उपवन का, तुम जन-मन का मधु, कण-कण कर जोड़ो,
देखो मालिन, मुझे न तोड़ो।
हम तुम दोनों में यौवन है
दोनों में आकर्षण
दोनों कल मुरझा जाएँगे
कर क्षण-भर मधुवर्षण
आओ, क्षण-भर हँस खिल मिल लें, कल की कल पर छोड़ो,
देखो मालिन, मुझे न तोड़ो।
जब जग मुझे तोड़ने आता
मैं हँस-हँस रो देता
जब तुम मुझ पर हाथ उठाती
मैं सुधि-बुधि खो देता
हृदय तुम्हारा-सा ही मेरा इसको यों न मरोड़ो,
देखो मालिन, मुझे न तोड़ो।

हिन्दी के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़िए।
जो जल बाढ़ै नाव में– कबीरदास

संदर्भ

प्रस्तुत पद्यांश 'देखो मालिन, मुझे न तोड़ो' नामक शीर्षक से लिया गया है। इसकी रचना शिवमंगल सिंह 'सुमन' ने की है।

हिन्दी के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़िए।
जो पूर्व में हमको अशिक्षित या असभ्य बता रहे– मैथिलीशरण गुप्त

प्रसंग

प्रस्तुत पद्यांश में फूल (पुष्प के जीवन) और मालिन (मनुष्य के जीवन) की समानता का उल्लेख किया गया है।

हिन्दी के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़िए।
आए हौ सिखावन कौं जोग मथुरा तैं तोपै– जगन्नाथ दास 'रत्नाकर'

महत्वपूर्ण शब्द

जगती- संसार, कोमल- सुकुमार, उपवन- बगीचा, मधु- रस, कण-कण- बूँद-बूँद, यौवन- जवानी, मधुवर्षण- मधु (शहद) वर्षा, हँस खिल- हर्षित होकर, जग- संसार, सुधि-बुधि- चेतना या होश-हवास।

हिन्दी के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़िए।
कबीर कुसंग न कीजिये– कबीरदास

व्याख्या

फूल मालिन से कहता है कि हे मालिन! इस संसार के मधुबन में हम दोनों बहुत पुराने साथी हैं। हम दोनों ही तन और मन से बहुत कोमल हैं। तुम घर में पल रही हो और मैं वन (जंगल) में पल रहा हूँ। फूल कहता है कि मैं इस बगीचे के और मालिन तुम मानव-मन के मधु का एक-एक कण एकत्रित कर लें। अतः हे मालिन! तुम मुझे मत तोड़ो।
फूल मालिन से कहता है, कि आज हम दोनों युवावस्था में हैं। हम दोनों में ही आकर्षण है। कुछ समय बाद हम दोनों ही मुरझा जाएँगें। अर्थात् फूल मुरझा जायेगा और मालिन की युवावस्था समाप्त हो जाएगी। इसलिए मुरझाने से पहले हम दोनों आनंद की वर्षा कर लें। अतः मालिन (फूल कहता है) तुम मेरे निकट आओ और हम मिलकर आपस में प्रसन्न हो लें। फूल मालिन से प्रार्थना करते हुए कहता है, कि हे मालिन तुम मुझे मत तोड़ो।
फूल कहता है कि जब सांसारिक प्राणी मुझे तोड़ने आते हैं, तो मैं हँसते-हँसते रो पड़ता हूँ। अर्थात मैं सदैव मुस्कुराता रहता हूँ, किंतु जब निर्दयता के साथ मुझे तोड़ लिया जाता है तो मैं रोने पर मजबूर हो जाता हूँ। जब तुम (मालिन) मेरी ओर हाथ बढ़ाती हो तो मैं अपनी चेतना खो बैठता हूँ। मेरा हृदय भी तुम्हारे हृदय के समान कोमल है, इसलिए मुझे इन सांसारिक प्राणियों की तरह मत मरोड़ो। फूल कहता है कि, हे मालिन! तुम मुझे मत तोड़ो।

हिन्दी के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़िए।
हिंदी पद्य साहित्य का इतिहास– आधुनिक काल

काव्य-सौंदर्य

प्रस्तुत पद्यांश से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य निम्नलिखित हैं–
1. शुद्ध साहित्यिक खड़ी बोली का प्रयोग किया गया है।
2. अनुप्रास, पुनरूक्तिप्रकाश, मानवीकरण और उपमा अलंकारों का प्रयोग किया गया है।
3. पद-मैत्री का अनोखे ढंग से अंकन किया गया है।
4. प्रकृतिक तथ्यों के उदाहरण दिये गये हैं।
5. पुष्प और मानव के जीवन की समानता को प्रदर्शित किया गया है।
6. मनुष्य के जीवन के वास्तविक सत्य को उजागर किया गया है।

हिन्दी के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़िए।
सुनि सुनि ऊधव की अकह कहानी कान– जगन्नाथ दास 'रत्नाकर'

आशा है, उपरोक्त जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी।
धन्यवाद।
R F Temre
rfcompetition.com

I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
pragyaab.com

  • Share on :

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

कुँआ, बोरवेल या बावड़ी का पानी ठंडी में गरम एवं गर्मी में ठंडा क्यों लगता है? | Why does the water of a well, borewell or stepwell feel hot in winter and cold in summer?

इस लेख में कुँआ, बोरवेल या बावड़ी का पानी ठंडी में गरम एवं गर्मी में ठंडा क्यों लगता है? (Why does the water of a well, borewell or stepwell feel hot in winter and cold in summer?) की जानकारी दी गई है।

Read more

मॉडल आंसर शीट विषय- गणित कक्षा 4थी (प्रश्न सहित उत्तर) अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन 2023-24 Set-A | Model Answer Sheet

इस भाग में मॉडल आंसर शीट विषय- गणित कक्षा 4थी (प्रश्न सहित उत्तर) अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन 2023-24 (हिन्दी माध्यम) की दी गई है।

Read more

Follow us

subscribe