लेंस के लिए चिह्न परिपाटी | Mark Convention For Lenses
प्रकाश में लेंस की फोकस दूरियों, वस्तु एवं प्रतिबिम्बों की दूरियों तथा उनके आकार को व्यक्त करने के लिए निर्देशांक ज्यामिति की 'चिह्न परिपाटी' का प्रयोग किया जाता है। गोलीय दर्पणों के लिए प्रयुक्त चिह्न परिपाटी लेंसों के लिए भी अपनायी जाती है।
The 'mark convention' of coordinate geometry is used to express the focal lengths of lenses, the distances of objects and images, and their sizes in light. The marking convention used for spherical mirrors is followed for lenses as well.
भौतिक विज्ञान के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of Physics.)
अवतल लेंस में प्रतिबिम्ब किस प्रकार बनते हैं? | How Are Images Formed In A Concave Lens?
लेंस के लिए चिह्न परिपाटी के प्रमुख नियम निम्नलिखित हैं–
1. वस्तु को सदैव लेंस के सामने बायीं ओर स्थित माना जाता है। लेंस पर प्रकाश किरणें सदैव बायीं ओर से आपतित होती हैं।
2. सभी दूरियाँ लेंस के प्रकाशिक केन्द्र से नापी जाती हैं।
3. आपतित प्रकाश की दिशा में नापी गई दूरियाँ धनात्मक और आपतित प्रकाश की विपरीत दिशा में नापी गई दूरियाँ ऋणात्मक होती हैं।
4. मुख्य अक्ष के लम्बवत् ऊपर की ओर नापी गई दूरियाँ धनात्मक और नीचे की ओर नापी गई दूरियाँ ऋणात्मक होती हैं।
5. लेंस के लिए चिह्न परिपाटी के अनुसार उत्तल लेंस की फोकस दूरी धनात्मक और अवतल लेंस की फोकस दूरी ऋणात्मक होती है।
The following are the main rules of marking convention for lenses–
1. The object is always considered to be located in front of the lens to the left. Light rays on the lens always incident from the left.
2. All distances are measured from the optical center of the lens.
3. Distances measured in the direction of incident light are positive and those measured in the opposite direction of incident light are negative.
4. The distances measured vertically up the principal axis are positive and the distances measured downwards are negative.
5. According to the convention for lenses, the focal length of a convex lens is positive and that of a concave lens is negative.
भौतिक विज्ञान के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of Physics.)
उत्तल लेंस में प्रतिबिम्ब किस प्रकार बनते हैं? | How Are Images Formed In A Convex Lens?
I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
pragyaab.com
Comments