रेगिस्तान की मरीचिका क्या होती है? | What Is The Mirage Of The Desert
कई बार हमें रेगिस्तान में कुछ दूरी पर वृक्ष का उल्टा प्रतिबिम्ब दिखायी देता है। इस कारण वहाँ पर जलाशय होने का भ्रम होता है। इस प्रक्रिया को 'रेगिस्तान की मरीचिका (मृगतृष्णा)' कहा जाता है। प्रकाश के 'पूर्ण आन्तरिक परावर्तन' की वजह से रेगिस्तान में कुछ दूरी पर जल होने का भ्रम होता है।
Sometimes we see an inverted image of a tree at a distance in the desert. Because of this there is an illusion of having a reservoir there. This process is called 'Mirage of the desert'. Due to 'complete internal reflection' of light, there is an illusion of water at some distance in the desert.
भौतिक विज्ञान के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of Physics.)
प्रकाश का पूर्ण आन्तरिक परावर्तन | Total Internal Reflection Of Light
दिन के समय तेज धूप की वजह से रेगिस्तान की रेतीली जमीन बहुत गर्म हो जाती है। इस कारण जमीन के पास की वायु अत्यधिक गर्म होकर विरल हो जाती है। इसकी तुलना में रेगिस्तान की ऊपरी परतों की वायु अपेक्षाकृत ठण्डी रहती है। इससे स्पष्ट है कि रेगिस्तान की ऊपरी वायु का घनत्व नीचे की वायु के घनत्व की तुलना में अधिक होता है। इस प्रकार रेतीले तल की वायु का घनत्व कम तथा जैसे-जैसे ऊपर की ओर बढ़ते जाते हैं तो घनत्व बढ़ता जाता है। अतः स्पष्ट है कि रेगिस्तान में जमीन के निकट विरल माध्यम होता है और ऊपरी परतों में सघन माध्यम होता है।
During the day, due to the strong sunlight, the sandy soil of the desert becomes very hot. Due to this the air near the ground becomes very hot and becomes sparse. In comparison, the air in the upper layers of the desert remains relatively cold. It is clear from this that the density of the upper air of the desert is higher than the density of the air below. Thus the density of sandy bottom air decreases and increases as one moves upwards. So it is clear that there is a rarer medium near the ground in the desert and a denser medium in the upper layers.
भौतिक विज्ञान के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of Physics.)
पानी में डूबी हुई काँच की खाली परखनली चाँदी जैसी क्यों चमकती है? Why Does An Empty Glass Test Tube Immersed In Water Shine Like Silver?
रेगिस्तान में बहुत से खजूर के वृक्ष होते हैं। किसी वृक्ष की चोटी से आने वाली प्रकाश की किरण ऊपर के सघन माध्यम से नीचे के विरल माध्यम में प्रवेश करती है। अपवर्तन के पश्चात् यह प्रकाश किरण अभिलम्ब से दूर हट जाती है। कई प्रकाश किरणें वृक्ष की चोटी आती रहती हैं। वायु की विभिन्न परतों से गुजरते हुए किसी परत तक आते-आते आपतित प्रकाश का आपतन कोण, क्रान्तिक कोण से अधिक हो जाता है। इससे आपतित प्रकाश का पूर्ण आन्तरिक परावर्तन हो जाता है।
There are many palm trees in the desert. A ray of light coming from the top of a tree enters from the denser medium above to the rarer medium below. After refraction, this light ray moves away from the normal. Many light rays keep coming to the top of the tree. Passing through different layers of air, the angle of incidence of the incident light becomes greater than the critical angle as it reaches a layer. This results in total internal reflection of the incident light.
भौतिक विज्ञान के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of Physics.)
क्रान्तिक कोण किसे कहते हैं? | What Is The Critical Angle Called?
पूर्ण आन्तरिक परावर्तन की वजह से प्रकाश किरणें नीचे की गर्म वायु (विरल माध्यम) से ऊपर की ठण्डी वायु (सघन माध्यम) में प्रवेश करती हैं। अतः ये प्रकाश किरणें अभिलम्ब की ओर झुकती जाती हैं। इसके बाद ये प्रकाश किरणें यात्री की आँखों तक पहुँचती हैं। इस कारण रेगिस्तान में पेड़ का उल्टा प्रतिबिम्ब दिखाई देता है। हवा चलते रहने के कारण वृक्ष का प्रतिबिम्ब हिलता हुआ दिखाई देता है। इस प्रकार यात्री को ऐसा भ्रम हो जाता है कि किसी तालाब के पानी में पेड़ का उल्टा प्रतिबिम्ब बन रहा हो। इसे रेगिस्तान की मरीचिका या मृगतृष्णा कहा जाता है। गर्मी के दिनों में सड़क पर भी पानी होने का भ्रम होता है। यह घटना भी मरीचिका या मृगतृष्णा से जुड़ी हुई है।
Due to total internal reflection, light rays enter from the warmer air below (the rarer medium) to the cooler air above (the denser medium). Hence these light rays bend towards the normal. After this these light rays reach the eyes of the traveler. Due to this, the inverted image of the tree is visible in the desert. The image of the tree appears to be moving due to the wind blowing. In this way, the traveler gets such an illusion that the inverted image of a tree is being formed in the water of a pond. It is called the mirage or mirage of the desert. There is an illusion of having water on the road even during the summer. This phenomenon is also associated with mirage or mirage.
भौतिक विज्ञान के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of Physics.)
1. तारे टिमटिमाते हुए क्यों दिखाई देते हैं? | Why Do Stars Appear Twinkling?
2. जल में डूबी पेंसिल मुड़ी हुई क्यों दिखाई देती है? | Why Does A Pencil Immersed In Water Appear Bent?
3. उत्तल और अवतल लेंसों के उपयोग | Uses Of Convex And Concave Lenses
4. पानी में पड़ा सिक्का अपनी सतह से ऊपर उठा क्यों दिखाई देता है? | Why Does A Coin Lying In Water Appear Raised Above Its Surface?
5. सूर्यास्त के बाद भी कुछ समय तक सूर्य क्यों दिखाई देता है? | Why Is The Sun Still Visible For Some Time After Sunset?
I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
pragyaab.com
Comments