सूक्ष्मदर्शी और दूरदर्शी क्या होते हैं? | What Are Microscopes And Telescopes?
सूक्ष्मदर्शी (Microscope)
वे प्रकाशीय यन्त्र जिनकी सहायता से सूक्ष्म वस्तुओं का बड़ा और स्पष्ट प्रतिबिम्ब देखा जाता है, 'सूक्ष्मदर्शी' कहलाते हैं। यदि उत्तल लेंस के सामने वस्तु फोकस और प्रकाशीय केन्द्र के मध्य रखी हो, तो उसका प्रतिबिम्ब बड़ा, आभासी और सीधा बनता है। उत्तल लेंस के द्वारा एक सीमा तक ही वस्तुओं को आवर्धित रूप में देखा जा सकता है। इस लेंस के द्वारा अति सूक्ष्म वस्तुओं को स्पष्ट नहीं देखा जा सकता। अतः अति सूक्ष्म वस्तुओं को स्पष्ट देखने के लिए दो उत्तल लेंसों का प्रयोग कर आवर्धन को बढ़ा दिया जाता है। इस प्रक्रिया से प्राप्त सूक्ष्मदर्शी के द्वारा अति सूक्ष्म वस्तुओं को स्पष्ट देखा जा सकता है।
Those optical instruments with the help of which a large and clear image of small objects are seen, are called 'microscope'. If the object is placed between the focus and the optical center in front of a convex lens, then its image becomes large, virtual and erect. Objects can be seen in magnified form only to a certain extent through a convex lens. Very fine objects cannot be seen clearly through this lens. Therefore, the magnification is increased by using two convex lenses to see very fine objects clearly. Very fine objects can be seen clearly with the help of microscope obtained by this process.
भौतिक विज्ञान के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of Physics.)
प्रकाशीय यन्त्र क्या होते हैं? | What Are Optical Instruments?
सूक्ष्मदर्शी के प्रकार (Type Of Microscope)
सामान्यतः प्रयोगशाला में दो प्रकार के सूक्ष्मदर्शी प्रयोग में लाये जाते हैं–
1. सरल सूक्ष्मदर्शी
2. संयुक्त सूक्ष्मदर्शी।
सरल सूक्ष्मदर्शी में केवल एक उत्तल लेंस का प्रयोग किया जाता है। संयुक्त सूक्ष्मदर्शी में दो उत्तल लेंसों का प्रयोग किया जाता है।
Usually two types of microscopes are used in the laboratory–
1. Simple microscope
2. Compound microscope.
In simple microscope only a convex lens is used. Two convex lenses are used in compound microscope.
भौतिक विज्ञान के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of Physics.)
आँखों की संरचना का सचित्र वर्णन | Pictorial Description Of Eye Structure
दूरदर्शी (Telescope)
वे प्रकाशीय यन्त्र जिनकी सहायता से दूर स्थित वस्तुओं का स्पष्ट और बड़ा प्रतिबिम्ब देखा जा सकता है, 'दूरदर्शी' कहलाते हैं। दूरदर्शी में भी उत्तल लेंसों का प्रयोग किया जाता है।
Those optical instruments, with the help of which a clear and large image of distant objects can be seen, are called 'telescope'. Convex lenses are also used in telescopes.
भौतिक विज्ञान के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of Physics.)
जरा दृष्टि दोष और दृष्टि वैषम्य | Presbyopia And Astigmatism
दूरदर्शी के प्रकार (Type Of Telescope)
दूरदर्शी दो प्रकार के होते हैं–
1. खगोलीय अथवा आकाशीय दूरदर्शी
2. पार्थिव अथवा भू-दूरदर्शी
आकाशीय दूरदर्शी का प्रयोग दूर स्थित आकाशीय पिण्डों को देखने के लिए किया जाता है। इस दूरदर्शी से बनने वाला प्रतिबिम्ब उल्टा होता है। पार्थिव दूरदर्शी का प्रयोग पृथ्वी की सतह पर दूर स्थित वस्तुओं को देखने के लिए किया जाता है। इस दूरदर्शी से बनने वाला प्रतिबिम्ब सीधा होता है।
There are two types of telescopes–
1. Astronomical or celestial telescope
2. Terrestrial or Earth Telescope
A celestial telescope is used to see distant celestial objects. The image formed by this telescope is inverted. Terrestrial telescope is used to see distant objects on the surface of the earth. The image formed by this telescope is erect.
भौतिक विज्ञान के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of Physics.)
दूर दृष्टि दोष | कारण एवं निवारण || Hypermetropia Or Long Sightedness | Causes And Remedies
भौतिक विज्ञान के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of Physics.)
1. क्रान्तिक कोण किसे कहते हैं? | What Is The Critical Angle Called?
2. प्रकाश का पूर्ण आन्तरिक परावर्तन | Total Internal Reflection Of Light
3. पानी में डूबी हुई काँच की खाली परखनली चाँदी जैसी क्यों चमकती है? Why Does An Empty Glass Test Tube Immersed In Water Shine Like Silver?
4. रेगिस्तान की मरीचिका क्या होती है? | What Is The Mirage Of The Desert
5. शीत प्रदेशों में जलयान वायु में उल्टे लटके क्यों प्रतीत होते हैं? | Why Do Ships In Cold Regions Seem To Hang Upside Down In The Air?
I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
pragyaab.com
Comments