ईंधन का ऊष्मीय मान या कैलोरी मान | Calorific Value Of Fuel
ऊष्मीय मान या कैलोरी मान (Calorific Value)
किसी भी ईंधन से ऊर्जा प्राप्त करने के लिए उसका दहन किया जाता है। अर्थात् उसे जलाया जाता है। भिन्न-भिन्न ईंधनों का समान द्रव्यमान अलग-अलग मात्रा में ऊष्मा उत्पन्न करता है। किसी ईंधन के इकाई द्रव्यमान को जलाने से जितनी ऊष्मा उत्पन्न होती है, उसे उस ईंधन का 'ऊष्मीय मान' या 'कैलोरी मान' कहा जाता है। कुछ महत्वपूर्ण ईंधनों के ऊष्मीय मान निम्नलिखित हैं–
Any fuel is combusted to obtain energy. That is, it is burnt. The same mass of different fuels generates different amounts of heat. The amount of heat produced by burning a unit mass of a fuel is called the 'calorie value' of that fuel. Following are the calorific values of some important fuels–
भौतिक विज्ञान के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of Physics.)
दहन और ज्वलन ताप | Combustion And Ignition Temperature
कोयला (Coal)
इसका ऊष्मीय मान 25-33 किलोजूल प्रति ग्राम (KJ⁄g) अथवा 6.94-9.17 किलोवॉट घण्टा प्रति किलोग्राम (KWh⁄kg) होता है।
Its calorific value is 25-33 kilojoules per gram (KJ⁄g) or 6.94-9.17 kilowatt hours per kilogram (KWh⁄kg).
भौतिक विज्ञान के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of Physics.)
द्रव पेट्रोलियम गैस | Liquefied Petroleum Gas (LPG)
चारकोल (Charcoal)
इसका ऊष्मीय मान 33 किलोजूल प्रति ग्राम (KJ⁄g) अथवा 9.17 किलोवॉट घण्टा प्रति किलोग्राम (KWh⁄kg) होता है।
Its calorific value is 33 kilojoules per gram (KJ⁄g) or 9.17 kilowatt hours per kilogram (KWh⁄kg).
भौतिक विज्ञान के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of Physics.)
सम्पीडित प्राकृतिक गैस | Compressed Natural Gas (CNG)
बायो गैस (Bio Gas)
इसका ऊष्मीय मान 35-40 किलोजूल प्रति ग्राम (KJ⁄g) अथवा 9.72-11.11 किलोवॉट घण्टा प्रति किलोग्राम (KWh⁄kg) होता है।
Its calorific value is 35-40 kilojoules per gram (KJ⁄g) or 9.72-11.11 kilowatt hours per kilogram (KWh⁄kg).
भौतिक विज्ञान के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of Physics.)
पेट्रोलियम परिष्करण का प्रभाजी आसवन | Fractional Distillation Of Petroleum Refining
कैरोसिन (Kerosene)
इसका ऊष्मीय मान 48 किलोजूल प्रति ग्राम (KJ⁄g) अथवा 13.33 किलोवॉट घण्टा प्रति किलोग्राम (KWh⁄kg) होता है।
Its calorific value is 48 kilojoules per gram (KJ⁄g) or 13.33 kilowatt hours per kilogram (KWh⁄kg).
भौतिक विज्ञान के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of Physics.)
पेट्रोलियम क्या है? | What Is Petroleum?
मेथेन (Methane)
इसका ऊष्मीय मान 55 किलोजूल प्रति ग्राम (KJ⁄g) अथवा 15.28 किलोवॉट घण्टा प्रति किलोग्राम (KWh⁄kg) होता है।
Its calorific value is 55 kilojoules per gram (KJ⁄g) or 15.28 kilowatt hours per kilogram (KWh⁄kg).
भौतिक विज्ञान के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of Physics.)
कोयला क्या है? | कोयले के प्रकार || What Is Coal? | Types Of Coal
ब्यूटेन (Butane)
इसका ऊष्मीय मान 55 किलोजूल प्रति ग्राम (KJ⁄g) अथवा 15.28 किलोवॉट घण्टा प्रति किलोग्राम (KWh⁄kg) होता है।
Its calorific value is 55 kilojoules per gram (KJ⁄g) or 15.28 kilowatt hours per kilogram (KWh⁄kg).
भौतिक विज्ञान के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of Physics.)
जीवाश्म ईंधन क्या है? | What Is Fossil Fuel?
ऐल्कोहॉल (Alcohol)
इसका ऊष्मीय मान 150 किलोजूल प्रति ग्राम (KJ⁄g) अथवा 41.66 किलोवॉट घण्टा प्रति किलोग्राम (KWh⁄kg) होता है।
Its calorific value is 150 kilojoules per gram (KJ⁄g) or 41.66 kilowatt hours per kilogram (KWh⁄kg).
भौतिक विज्ञान के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of Physics.)
अनवीकरणीय और नवीकरणीय ऊर्जा स्त्रोत | Non-renewable And Renewable Energy Sources
हाइड्रोजन (Hydrogen)
इसका ऊष्मीय मान 150 किलोजूल प्रति ग्राम (KJ⁄g) अथवा 41.66 किलोवॉट घण्टा प्रति किलोग्राम (KWh⁄kg) होता है।
Its calorific value is 150 kilojoules per gram (KJ⁄g) or 41.66 kilowatt hours per kilogram (KWh⁄kg).
भौतिक विज्ञान के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of Physics.)
मानव जीवन में ऊर्जा स्त्रोतों का महत्व | Importance Of Energy Sources In Human Life
I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
pragyaab.com
Comments