सूर्य क्या है? | नाभिक, प्रकाश मण्डल, वर्ण मण्डल || What Is Sun? | Nucleus, Photosphere, Chromosphere
सूर्य की परिभाषा (Definition Of Sun)
सौर प्रणाली का सूर्य, एक प्रमुख तारा है। ब्रह्माण्ड में स्थित अन्य तारों की तुलना में सूर्य का आकार और द्युति (चमक) मध्यम स्तर के हैं। सूर्य हमारे सबसे निकट होने के कारण आकार एवं द्युति में अन्य तारों की तुलना में बड़ा और प्रकाशमान दिखाई देता है। सूर्य ठोस पिण्ड नहीं बल्कि गर्म गैसों का गोला है। इसमें मुख्य रूप से हाइड्रोजन गैस उपस्थित है। पूरी सौर प्रणाली के कुल पदार्थ का 99% से अधिक भाग सूर्य ही है। सौर प्रणाली की समस्त ऊर्जा का प्रमुख स्रोत भी सूर्य ही है।
The Sun is a major star of the Solar System. The size and brightness of the Sun are of moderate magnitude compared to other stars in the universe. The Sun, being closest to us, appears larger and brighter in size and brightness than other stars. The Sun is not a solid body but a ball of hot gases. It mainly contains hydrogen gas. The Sun accounts for more than 99% of the total matter of the entire Solar System. The Sun is also the main source of all the energy of the Solar System.
भूगोल के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of Geography.)
ऊर्जा के पारंपरिक और गैर-पारंपरिक स्रोत | Conventional And Non-Conventional Sources Of Energy
सूर्य और पृथ्वी (Sun And Earth)
हमारी पृथ्वी अपनी समस्त ऊर्जा, दृश्य व अदृश्य प्रकाश तथा ऊष्मा सूर्य से ही प्राप्त करती है। हम सौभाग्यशाली हैं कि सूर्य से हमें उतनी ही मात्रा में ऊर्जा मिलती है, जो पृथ्वी पर जीवन यापन करने के लिए और उसे जीवित ग्रह बनाये रखने में मददगार होती है। सूर्य का व्यास पृथ्वी के व्यास का लगभग 100 गुना है और इसका द्रव्यमान पृथ्वी के द्रव्यमान का लगभग 10 लाख गुना है।
Our earth gets all its energy, visible and invisible light and heat from the sun. We are fortunate that we get the same amount of energy from the Sun, which is helpful for living on Earth and keeping it a living planet. The diameter of the Sun is about 100 times that of the Earth and its mass is about one million times that of the Earth.
भूगोल के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of Geography.)
विश्व की प्रमुख जलसंधियाँ | Major Straits Of The World
सूर्य के भाग (Parts Of The Sun)
सूर्य के मुख्य रूप से तीन भाग होते हैं–
1. नाभिक
2. प्रकाश मण्डल (तापोज्जवल परत)
3. वर्ण मण्डल (कोरोना)।
Sun has mainly three parts–
1. Nucleus
2. Photosphere (Thermospheric Layer)
3. Chromosphere (Corona).
भूगोल के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of Geography.)
मानव जीवन में संसाधनों का महत्व | Importance Of Resources In Human Life
नाभिक (Nucleus)
सूर्य के केन्द्रीय भाग को नाभिक कहते हैं। नाभिक का ताप लगभग दो करोड़ केल्विन (1.56 x 10 की घात 7 K) होता है। वहाँ दाब भी अति उच्च लगभग 2 x 10 की घात 16 पास्कल होता है। इतने उच्च ताप एवं दाब पर नाभिकीय संलयन क्रिया सम्पन्न होती है, जिससे सूर्य में असीम ऊर्जा का निर्माण होता है।
The central part of the Sun is called the nucleus. The temperature of the nucleus is about 20 million Kelvin (1.56 x 10 to the power 7 K). There the pressure is also very high, about 2 x 10 to the power of 16 pascals. Nuclear fusion takes place at such high temperature and pressure, due to which infinite energy is created in the Sun.
भूगोल के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of Geography.)
नवीकरणीय और अनवीकरणीय संसाधन | Renewable And Non-Renewable Resources
प्रकाश मण्डल (Photosphere)
सूर्य के नाभिक से बाहर लगभग 800 किमी से 1600 किमी तक तापोज्जवल परत है। इस परत को प्रकाश मण्डल कहते हैं। प्रकाश मण्डल का ताप लगभग 6000 K है।
The thermal layer is about 800 km to 1600 km outside the Sun's nucleus. This layer is called the photosphere. The temperature of the photosphere is about 6000 K.
भूगोल के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of Geography.)
जैव और अजैव संसाधन | Biotic And Abiotic Resources
वर्ण मण्डल (Chromosphere)
प्रकाश मण्डल के बाहर भी गर्म गैसों की परत होती है, परन्तु इनका घनत्व बहुत कम होता है। इस परत को वर्ण मण्डल या कोरोना कहते हैं। लेटिन भाषा के कोरोना शब्द का हिन्दी भाषा में अर्थ मुकुट है। यह परत कम मात्रा में प्रकाश उत्सर्जित करती है। अतः निकट स्थित तीव्र प्रकाश वाले प्रकाश मण्डल की तुलना में यह परत सामान्य रूप से अदृश्य रहती है। जब पूर्ण सूर्य ग्रहण होता है तो प्रकाश मण्डल से आने वाला प्रकाश चन्द्रमा से रूक जाता है, तब कोरोना परत चमकदार दिखाई देने लगती है।
There is a layer of hot gases outside the photoosphere, but their density is very low. This layer is called the varna circle or corona. The word corona of Latin language means crown in Hindi language. This layer emits a small amount of light. Therefore, this layer is normally invisible in comparison to the brightly lit light sphere located nearby. When a total solar eclipse occurs, the light coming from the photosystem stops from the moon, then the corona layer becomes brighter.
भूगोल के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of Geography.)
1. भारतीय वनस्पति के प्रकार एवं विशेषताएँ | Types And Characteristics Of Indian Plants
2. भारत में उष्ण कटिबंधीय सदाबहार वन (वर्षा वन) | Tropical Evergreen Forest (Rain Forest) In India
3. भारत में उष्ण कटिबंधीय पर्णपाती वन (मानसूनी वन) | Tropical Deciduous Forest (Monsoon Forest) In India
4. नागफनी की पत्तियाँ छोटी और काटेदार क्यों होती हैं? | भारत में कटीले वन एवं झाड़ियाँ | Information About Thorny Forests
5. पर्वतीय क्षेत्रों के वृक्ष शंकुधारी क्यों होते हैं? | पर्वतीय वन || Mountain Forests
भूगोल के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of Geography.)
1. भारत में अपवाह तंत्र– हिमालय की नदियाँ एवं प्रायद्वीपीय नदियाँ | Drainage System In India– Himalayan Rivers And Peninsular Rivers
2. सिन्धु नदी तंत्र एवं सहायक नदियाँ | Indus River System And Tributaries
3. गंगा नदी तंत्र एवं सहायक नदियाँ | Ganges River System And Tributaries
4. भारत में ब्रह्मपुत्र नदी तंत्र | Brahmaputra River System In India
5. महानदी, गोदावरी, कृष्णा, कावेरी, नर्मदा, तापी | Mahanadi, Godavari, Krishna, Kaveri, Narmada, Tapi
I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
pragyaab.com
Comments