An effort to spread Information about acadamics

Blog / Content Details

विषयवस्तु विवरण



विद्युत अपघट्य क्या है? | प्रबल और दुर्बल विद्युत अपघट्य || What Is Electrolytes? | Strong And Weak Electrolytes

विद्युत अपघट्य (Electrolytes)

ऐसे रासायनिक पदार्थ जिनका जल में आयनन हो जाता है तथा जिनके विलयन से विद्युत धारा प्रवाहित हो जाती है, विद्युत अपघट्य कहलाते हैं।
उदाहरण– NaCl, KCl, NaOH आदि।

Chemical substances which ionize in water and whose solution conducts electric current are called electrolytes.
Example– NaCl, KCl, NaOH etc.

सामान्य ज्ञान के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of General Knowledge.)
विद्युत सेल क्या है? | प्राथमिक सेल एवं द्वितीयक सेल || What Is An Electric Cell? | Primary Cell And Secondary Cell

विद्युत अपघट्य के प्रकार (Types Of Electrolytes)

विद्युत अपघट्य दो प्रकार के होते हैं–
1. प्रबल विद्युत अपघट्य
2. दुर्बल विद्युत अपहाट्य।

There are two types of electrolytes–
1. Strong electrolyte
2. Weak electrolytics.

सामान्य ज्ञान के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of General Knowledge.)
पर्यावरण पर आधुनिक कृषि के प्रभाव | Effects of Modern Agriculture On The Environment

प्रबल विद्युत अपघट्य (Strong Electrolytes)

ऐसे विद्युत अपघट्य जिनका जल में पूर्णतः आयनन हो जाता है, प्रबल विद्युत अपघट्य कहलाते हैं। इनके विलयन में आयनन की मात्रा 'अल्फा' का मान बहुत अधिक होता है। तनुकरण करने पर आयनन में कोई विशेष वृद्धि नहीं होती। इनके विलयन की चालकता उच्च होती है।
उदाहरण– NaOH (सोडियम हाइड्रॉक्साइड), KOH (पोटेशियम हाइड्रॉक्साइड), NaCl (सोडियम क्लोराइड), KCl (पोटेशियम क्लोराइड), HCl (हाइड्रोक्लोरिक अम्ल) आदि।

The electrolytes which completely ionize in water are called strong electrolytes. The value of ionization 'alpha' in their solution is very high. There is no significant increase in ionization on dilution. Their solution has high conductivity.
Example– NaOH (sodium hydroxide), KOH (potassium hydroxide), NaCl (sodium chloride), KCl (potassium chloride), HCl (hydrochloric acid) etc.

सामान्य ज्ञान के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of General Knowledge.)
वन क्या है? | वनों के प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष लाभ || What Is Forest? | Direct And Indirect Benefits Of Forests

दुर्बल विद्युत अपहाट्य (Weak Electrolytes)

ऐसे विद्युत अपघट्य जिनका जल में पूर्णत: आयनन नहीं होता, दुर्बल विद्युत अपघट्य कहलाते हैं। इनके विलयन में आयनन की मात्रा 'अल्फा' का मान बहुत कम होता है। तनुकरण करने पर आयनन में थोड़ी सी वृद्धि होती है। इनके विलयन की चालकता निम्न होती है।
उदाहरण– HCOOH (फार्मिक अम्ल), अमोनियम ऐसीटेट, सक्सेनिक अम्ल आदि।

The electrolytes which do not ionize completely in water are called weak electrolytes. The value of ionization 'alpha' in their solution is very low. On dilution there is a slight increase in ionization. The conductivity of their solution is low.
Example- HCOOH (Formic Acid), Ammonium Acetate, Succinic Acid etc.

सामान्य ज्ञान के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of General Knowledge.)
1. भारत का पर्यटन स्थल– महेश्वर (महिष्मति) | Tourist Place Of India– Maheshwar (Mahishmati)
2. प्राणवायु– ऑक्सीजन | Pranavayu– Oxygen
3. दूध पीने के फायदे | Benefits Of Drinking Milk
4. नींबू पानी पीने के फायदे | Benefits Of Drinking Lemon Water
5. अच्छे स्वास्थ्य के लिए विटामिन C क्यों आवश्यक है? | Why Is Vitamin C Essential For Good Health?

रसायन विज्ञान के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of Physics.)
1. अच्छे ईंधन का चयन कैसे करें? | How To Choose Good Fuel?
2. नाभिकीय ऊर्जा क्या है? | What Is Nuclear Energy?
3. नाभिकीय संलयन क्या है? | हाइड्रोजन बम || What Is Nuclear Fusion? | Hydrogen Bomb
4. नाभिकीय विखण्डन क्या है? | What Is Nuclear Fission?
5. नियंत्रित और अनियंत्रित श्रृंखला अभिक्रिया | Controlled And Uncontrolled Chain Reaction

I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
pragyaab.com

  • Share on :

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

कुँआ, बोरवेल या बावड़ी का पानी ठंडी में गरम एवं गर्मी में ठंडा क्यों लगता है? | Why does the water of a well, borewell or stepwell feel hot in winter and cold in summer?

इस लेख में कुँआ, बोरवेल या बावड़ी का पानी ठंडी में गरम एवं गर्मी में ठंडा क्यों लगता है? (Why does the water of a well, borewell or stepwell feel hot in winter and cold in summer?) की जानकारी दी गई है।

Read more

मॉडल आंसर शीट विषय- गणित कक्षा 4थी (प्रश्न सहित उत्तर) अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन 2023-24 Set-A | Model Answer Sheet

इस भाग में मॉडल आंसर शीट विषय- गणित कक्षा 4थी (प्रश्न सहित उत्तर) अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन 2023-24 (हिन्दी माध्यम) की दी गई है।

Read more

Follow us

subscribe