सूर्य का जन्म कैसे हुआ | how the sun was born.
सूर्य का जन्म आज से करीब 500 करोड़ साल पहले अंतरिक्ष में धूल और गैस के बादल मौजूद थे। उन बादलों के नजदीक एक तारे की (supernova explosion) किसी तारे के भयंकर विस्फोट के कारण मौत हुई इस विस्फोट के कारण बादलों में हलचल मच गई यहां गैस बहुत तेजी से घूमने लगी और इसने गर्म डिस्क का रूप ले लिया यहां बादल विस्फोट के कारण घूमने लगे और गुरुत्वाकर्षण बल के कारण आपस में जुड़ने लगे जिसके कारण इन बादलों के माध्यम में (nuclear fusion) परमाणु संलयन होने लगा और हमारे सूर्य का जन्म हुआ।
सूर्य की कोई सतह नहीं है। यह पूरा गैस से भरा हुआ है सूर्य में हाइड्रोजन 74% है। हिलियम 24% और अन्य गैस 2% है। सूर्य हाइड्रोजन के कारण ही ऊर्जा उत्पन्न करता है। सूर्य से पृथ्वी पर प्रकाश को आने में 8.3 मिनट का समय लगता है।
I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
pragyaab.com
Comments