Website क्या होती है? || Know about home page, web browser, Search Engine, Web address/URL and domain
आजकल औसतन व्यक्तियों के पास मोबाइल (mobile), टैबलेट (tablet), कम्प्यूटर (computer) या लैपटॉप (laptop) में से कोई एक गैजेट तो अवश्य ही होता है। इनकी सहायता से व्यक्ति information search करना, email भेजना, online shopping करना, online business करना, online movie ticket खरीदना, train/bus ticket बुक करना, hotel बुक करना जैसे कार्य करते हैं। इन सबको करने के लिए site होती हैं जिन्हें वेबसाइट (website) भी कह सकते हैं।
वेबसाइट (website) क्या है?
विभिन्न प्रकार की जानकारियों के कुछ webpages को एक साथ संग्रहित किया जाता है जो उसे website या site कहते हैं। एक website या site एक ऐसा location हैं जहाँ बहुत सारे webpages होते हैं। प्रत्येक webpage में कुछ न कुछ जानकारियाँ अवश्य होती हैं। प्रायः सभी web pages एक दूसरे से connected होते हैं।
होम पेज (home page) क्या है?
website के सबसे पहले पृष्ठ (page) को homepage कहते हैं। जब कोई website को visit किया जाता है तो जो page खुलता है उसे ही home page कहते हैं। website के root directory में ये page रहता है। इस पेज में ये ढेर सारी files होती हैं। यथा― index.html, index.htm, index.shtml, index.php, default.html एवं home.html
वेब ब्राउज़र (web browser)
website को open करने के लिए हम एक application या software का इस्तेमाल करते हैं जिसे web browser कहते हैं। यथा― google chrome, opera mini, UC browser आदि।
सर्च इंजन (Search Engine)
Search engine एक प्रकार का प्रोग्राम है जो internet के असीमित database में से उपयोगकर्ता जो information या प्रश्न के उत्तर को internet में search करता है और उसके संबंधित जो जानकारी search engine (Google, Yahoo, Bing) को मिलती है, उसे search result page में दिखाता है। हर प्रश्न (query) को world wide web (www) में सर्च किया जाता है।
वेब एड्रेस (web address/URL)
URL का full form होता है uniform resource locator यह एक formatted text string है, जिसे की web browser, email clients या किसी अन्य software में प्रयोग किया जाता है। किसी network resource को ढूँढने के लिए network resource कोई भी files हो सकती हैं। जैसे– web pages, text document, graphics या programs आदि।
डोमेन (domain) क्या होता है?
एक domain name ही आपके website का परिचय कराता है। इसके द्वारा ही website तक हम पहुँच पाते हैं, यह website की एक पहचान है। website का नाम letter और number से ही लिखा जा सकता है। domain name का प्रयोग एक या एक से अधिक IP address की की पहचान करने के लिए किया जाता है। जैसे– microsoft.com यह एक domain का नाम है। एक निर्दिष्ट web page की पहचान करने के लिए domain name को URL में लिखा जाता है। आपने देखा होगा हर blog या website के अंत में एक नाम अलग रहता है। यथा– .net, .com, .in, .org, ये सभी domain को दर्शाते हैं।
कुछ संक्षिप्तनामोंके फुलफार्म
.com – commercial business
.gov – government agencies
.net – network organizations
.org – organizations (nonprofit)
.in – india
.edu – educational institutions
.ca – canada
.th – thailand
.mil – military
Webpage, Website, Web Server और Search Engine में अंतर
1. वेब पेज (web page)― ये documents होते हैं जिन्हें की एक web browser में display किया जा सकता है। web browsers जैसे की Firefox, Google Chrome, Opera, Microsoft Internet Explorer, या Apple’s Safari. इन documents को pages भी कहा जाता है।
2. वेबसाइट (website)― एक website या site एक ऐसा location हैं जाहाँ बहुत सारे webpages होते हैं। प्रत्येक webpage में कुछ न कुछ जानकारियाँ अवश्य होती हैं। प्रायः सभी web pages एक दूसरे से connected होते हैं।
3. वेब सरवर (web server)― यह एक computer होता है जो की एक website को Internet में host करता है।
4. सर्च इंजन (search engine)― यह एक ऐसा website होता है जो की users को दूसरे web pages को ढूँढने के लिए मदद करता है। उदाहरण के लिए Google, Bing, या Yahoo आदि।
इस 👇 बारे में भी जानें।
Email और Gmail में क्या अन्तर है
इस 👇 बारे में भी जानें।
मोगली की कहानी- मोगली लैण्ड सिवनी
इस 👇 बारे में भी जानें।
एतिहासिक पर्यटन स्थल- आष्टा का महाकाली मंदिर
इस 👇 बारे में भी जानें।
मध्य प्रदेश के प्रमुख स्थल एवं उनकी प्रसिद्धि के कारण
इस 👇 बारे में भी जानें।
SC एवं ST वर्ग में सम्मिलित जातियाँ
इस 👇 बारे में भी जानें।
म.प्र. की जातियाँ एवं उनके परम्परागत व्यवसाय (काम-धन्धे) - पिछड़ा वर्ग संवर्ग
इस 👇 बारे में भी जानें।
ICT के अन्तर्गत उपकरण एवं उनका उपयोग
इस 👇 बारे में भी जानें।
दिव्यांगता एवं उसकी पहचान एवं लक्षण
इस 👇 बारे में भी जानें।
मध्यप्रदेश शासन हितग्राही मूलक योजनाएँ
इस 👇 बारे में भी जानें।
हेलो का अर्थ इसकी उत्पत्ति और इतिहास
I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
pragyaab.com
Download the above referenced information
(उपरोक्त सन्दर्भित जानकारी को डाउनलोड करें।)
Click here to downlod
Comments