An effort to spread Information about acadamics

Blog / Content Details

विषयवस्तु विवरण



पाठ 4 दो कविताएँ (नागार्जुन) परिक्षापयोगी प्रश्र (उत्तर सहित) कक्षा 7 विषय हिंदी

  • BY:
     Mr.Sachin Deshmukh
  • Posted on:
    December 21, 2024 02:12AM

परिक्षापयोगी प्रश्र उत्तर—

प्रश्न (1) संदर्भ सहित व्याख्या कीजिए।
फूले कदम्ब।
टहनी-टहनी में कन्दुक सम झूले कदम्ब
फूले कदम्ब।
सावन बीता
बादल का कोप नहीं रीता
जाने कब से वो बरस रहा
ललचाई आँखों से नाहक
जाने कब से तू तरस रहा
मन कहता है, छू ले कदम्ब
फूले कदम्ब
फूले कदम्ब।

सन्दर्भ— प्रस्तुत पंक्तियाँ हमारी पाठ्य—पुस्तक 'भाषा—भारती' के दो कविताएँ नामक पाठ से ली गई हैं। इस कविता का नाम है 'फूले कदम्ब' तथा इसके रचयिता सुप्रसिद्ध कवि नागार्जुन हैं।
प्रसंग— प्रस्तुत पंक्तियों में कवि ने बादलों के घिर आने एवं वर्षाकाल का मनोहारी वर्णन किया है।
व्याख्या— कवि कहता है कि वर्षाकाल में जीव—जन्तुओं के साथ—साथ वनस्पतियों में भी मानो नई जान आ गयी है। कदम्ब परिवर्तित मौसम में मदमस्त हो फलने—फूलने लगा है। वृक्ष की असंख्य शाखाओं के हिलने से ऐसा प्रतीत होता है मानो कदम्ब का पेड़ एक गेंद के समान झूल रहा है। अब सावन का माह भी गुजर चुका है, किन्तु ऐसा लगता है कि बादल का गुस्सा अभी भी थमा नहीं है। वह लगातार अपनी पूरी शक्ति से अब भी जल—वर्षा के लिए तैयार खड़ा है। कवि आगे कहता है कि तू (बादल) बिना किसी अधिकार के, लालच भरी आँखों से जाने कब से उसे (कदम्ब) देखने के लिए तरस रहा है। तेरा मन कहता है कि तू कदम्ब को स्पर्श करके अपनी इच्छा को पूर्ण कर ले। कदम्ब तो फल—फूल रहा है।

पाठ्य आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर—

प्रश्न (2) रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए—

(क) कल सरिता अभिनन्दन समारोह में गई थी।
(ख) धरती का हृदय धुला।
(ग) मेघ बजने से आशय बादलों के तेज आवाज के साथ गरजने से है।
(घ) कदम्ब गेंद के समान झूलता दिखाई दे रहा है।

प्रश्न (3) वर्षा के आगमन से क्या-क्या परिवर्तन होने लगते हैं?
उत्तर— वर्षा के आगमन व बिजली चमकने से मेंढक टर्र—टर्र करने लगते हैं, पृथ्वी साफ-स्वच्छ हो जाती है, मिट्टी—पानी के मिलने से बनी कीचड़ भगवान के चन्दन जैसी लगती है जिससे किसान अपने हलों के स्वागत में तिलक लगाते हैं।

प्रश्न (4) धरती का हृदय किस प्रकार धुला लगने लगा है?
उत्तर— धूल व मिट्टी से अटी पड़ी पृथ्वी पर जब बरसात की बूँदें पड़ती हैं, तो सारी गन्दगी साफ हो जाती है और धरती स्वच्छ दिखाई देने लगती है।

परीक्षा हेतु सटीक एवं महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर के बारे में जानिए।।
1.परीक्षा उपयोगी प्रश्र (उत्तर) सहित पाठ 1 वर दे (var de) कक्षा 8 विषय हिन्दी
2.परीक्षापयोगी प्रश्र (उत्तर) सहित पाठ 2 आत्मविश्वास (Self-confidence) कक्षा 8 विषय हिन्दी
3.परीक्षा उपयोगी प्रश्न (उत्तर) कक्षा 8 पाठ 3 मध्य प्रदेश की संगीत विरासत (लता मंगेशकर)
4.परीक्षा प्रयोगी प्रश्न (उत्तर) कक्षा 7 पाठ 1 मेरी भावना (Meri bhavna) विषय हिंदी (Hindi)
5.परीक्षा प्रयोगी प्रश्न (उत्तर) कक्षा 7 पाठ 2 दादी की घड़ी (Dadi ki ghadi) मालती जोशी विषय हिंदी (Hindi)
6.परीक्षा हेतु कक्षा 6 पाठ 1 विजय विश्व तिरंगा प्यारा के महत्वपूर्ण प्रश्र (उत्तर सहित) विषय हिन्दी
7.परीक्षा उपयोगी (प्रश्न उत्तर सहित) कक्षा 6 पाठ 2 कटुक वचन मत बोल विषय हिंदी
8.अध्याय 3 हार की जीत कक्षा 6 विषय हिंदी महत्वपूर्ण प्रश्न (उत्तर सहित)
9.माॅडल प्रश्न पत्र (उत्तर सहित) विषय हिन्दी (कक्षा 5) अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2024-25 | जल्दी देखो
10.माॅडल प्रश्न पत्र (उत्तर सहित) विषय पर्यावरण अध्ययन (कक्षा 5) अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2024-25 | जल्दी देखो


आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।
(I hope the above information will be useful and important. )
Thank you.

R. F. Tembhre
(Teacher)
rfhindi.com

  • Share on :

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

वार्षिक परीक्षा हेतु महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न कक्षा 7 विषय हिंदी (objective type questions)

दिए गए भाग में वार्षिक परीक्षा हेतु कक्षा 7 विषय हिंदी के पूर्ण पाठ्यक्रम से महत्वपूर्ण वैकल्पिक प्रश्न (उत्तर - सहित) दिए गए।

Read more

अध्याय 3 मध्य प्रदेश का वैभव (निबंध) परिक्षापयोगी प्रश्र (उत्तर सहित) कक्षा 7 विषय हिंदी

दिए गए भाग भाषा भारती के पार्ट 3 मध्य प्रदेश का वैभव कक्षा 7 विषय हिंदी के बहुमूल्य पाठ्य आधारित परीक्षा उपयोगी प्रश्न उत्तर दिए गए हैं।

Read more

पाठ 4 दो कविताएँ (नागार्जुन) परिक्षापयोगी प्रश्र (उत्तर सहित) कक्षा 7 विषय हिंदी

कक्षा 7 विषय हिंदी से पाठ 4 दो कविताएं (नागार्जुन) कविता से परीक्षा हेतु महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर दिए गए हैं।

Read more

Follow us

subscribe

Note― अपनी ईमेल id टाइप कर ही सब्सक्राइब करें। बिना ईमेल id टाइप किये सब्सक्राइब नहीं होगा।